लोक समाधान पार्टी
राष्ट्रीय अध्यक्ष - के.पी. मौर्य
उद्देश्य :समाज में व्याप्त समस्याओ का पूर्ण समाधान हेतु संघर्षरत |
घोषणा पत्र
- प्रत्येक चक को चकमार्ग मिले (रास्ता युक्त खेत)।
- प्रत्येक चक का नक्शा व रकबा खतौनी में दिए रकबा के अनुसार हो।
- अश्लील व भ्रामक प्रचार पर पूर्ण प्रतिबन्ध।
- नीलगाय (घड़रोज ) मुक्त समाज हो ।
- प्रत्येक वस्तु पर मूल्य नियंत्रण हो, जिससे बढ़ती महंगाई को रोका जा सके।
- सांसद या विधायक को केवल एक ही पेंशन मिले ।
- सरकारी सेवको द्वारा किये गए त्रुटिपूर्ण कार्यवाही / आदेश को संसोधित किया जाय ।
- किसानो को जैविक खेती करने हेतु खाद व् बीज की व्यवस्था मुफ्त हो ।
- बहुभागीय टोल टैक्स बंद हो।
- प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत अध्यापकों को उचित मानदेय मिले।
- फर्जी मुकदमे में दोषी के विरुद्ध कठोर दंड का प्रावधान हो।
- शिक्षित बेरोजगार युवकों को उचित मानदेय मिले।
- आरक्षण के लाभ से वंचित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाए और जिनके परिवार को आरक्षण का लाभ मिल चुका हो उन्हें इससे मुक्त रखा जाए।
- सहारा,पल्स , आल्केमिस्ट इत्यादि कंपनियों के निवेशकों का शीघ्र भुगतान हो
नोटः
- उपरोक्त समस्या से ग्रसित व्यक्ति संपर्क करें।
- उपरोक्त विचार से सहमति रखने वालों से सहयोग, सहभाग व समर्थन की अपेक्षा की जाती है।
- इस संश्था से जुड़ने के इच्छुक व्यक्तियों का संश्था में स्वागत है।
संपर्क करें
Mob - 9026565151